3 |
राज्यपाल स्मार्ट विलेज पायरी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित |
राज्यपाल स्मार्ट विलेज पायरी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौडगढ द्वारा राज्यपाल स्मार्ट विलेज पहल कार्यक्रम के तहत् एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चयनित गाँव पायरी पंचायत समिति बडीसादडी में आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. दिनेश कुमार यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, केवलपुरा ने शिविर में आए रोगियों का परीक्षण किया। डॉ. यादव ने सर्दी जुकाम, खासी, सांस, खुजली, गैस आदि दर्द की दवा एवं शिविर में रोगियो को मौके पर बी.पी. की जांच व शुगर की भी जांच की गई तथा निःशुल्क दवाइयां एवं आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. रतन लाल सोलंकी ने बताया कि राज्यपाल स्मार्ट विलेज कार्यक्रम के अन्तर्गत पायरी गाँव का चयन किया गया जिसमें कृषक हितार्थ अनेक गतिविधियों संचालित की जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गाँव के व्यक्तियो को स्वस्थ रहने के नुस्खे व पोषण संबंधित जानकारी दी एवं उनके अधिकारों एवं सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, ईकेवाईसी, खाते की नकल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, उन्नत कृषि यन्त्रों पर अनुदान आदि की जानकारी के साथ ही आ रही समस्याओं का निवारण किया गया।
कार्यकम सहायक श्रीमती दीपा इन्दौरिया ने केन्द्र द्वारा संचालित कृषक हितार्थ योजनाओं की जानकारी के साथ ही प्रथम पंक्ति प्रदर्शन, कृषक प्रशिक्षण, प्रक्षेत्र परीक्षण, कृषि में नवीनतम तकनीकी के समावेश की जानकारी के साथ ही प्राकृतिक खेती अपनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। कार्यक्रम में पायरी सरपंच प्रतिनिधि श्री भैरू सिंह मीणा ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए सभी योजनाओं का लाभ लेने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में श्री गजेन्द्र कुमार शर्मा, नर्सिंग अधिकारी, ललिता बेद, ए.एन.एम., राजपाल वैष्णव, लेब सहायक, आशासहयोगिनी लीला देवी, देवली बाई एवं अरुणादेय संस्थान (बाडी प्रोजेक्ट) श्री महेश पंवार, विकास चौहान, राजेश राठौड़, श्री लाल सिंह मीणा भी शिविर में उपस्थित थे। शिविर में 142 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया। अन्त में श्री संजय कुमार धाकड, कार्यक्रम सहायक ने स्वास्थ्य शिविर में पधारे अधिकारी, चिकित्सक एवं कृषक एवं कृषक महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। |
2025-01-22 |
 Click image to View
|