Activities
Importance and use of bioferilizers in Rabi crops Godakhera (Dungla), Chittorgarh 10/15/2016 To 10/15/2016
Use of bio fertilizer with treat of seed also increase bacterial population in soil,they are improve soil health and increase the availability of plant nutrient in soil. they also replacement or reduce quantity of chemical fertilizer requirement of crops.
जीवाणु खाद ऐसे प्राक्रतिक जीवाणुओ का समूह है जिसको लिग्नाइड धारक के माध्यम से वैज्ञानिक विधियों से तैयार कर पॉलीथिन की थैलियो में पैक कर किसानों को उपलब्ध कराया जाता है जिसका प्रयोग बीज उपचारए जड़ो उपचार एवम भूमि उपचार के रूप में प्रयोग किया जाता है ये मुख्यतय नत्रजन एवम फॉस्फोरस पोधो को उपलब्ध कराते है जिससे कृषक रासायिनक उवर्रक की बचत होती है तथा मृदा स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
Scientific Feeding, Breeding Housing & Health care management of dairy animals. KVK Farm, Chittorgarh 9/26/2016 To 9/29/2016
Dairy farming is an important source of subsidiary income to small /marginal farmers & agriculture labours. feeding management of dairy cows/buffalo during the entire period of lactation is vital for harvesting the optimum milks production from the dairy animals. best breeding management through selected on pedigree performance. proper housing system in all dairy animals (i.e. loose housing system) regular vaccination warning and growing , brushing of animals should be icecap the coif clean.
डेरी व्यवसाय लघु सीमांत एवम कृषि आधारित किसानों की आय का साधन हैए दुधारू पशुओ को संतुलित पशु आहार उनके दूध एवम शरीर के वजन के अनुसार देने से उस पशु से अधिकतम से अधिकतम दूध उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है तथा साथ ही अच्छे वंशावली सांड का चयन करके पशुओ को गर्भित तथा अच्छी मादा का चयन करना चाहिए ताकि पशु अच्छे नस्ल में बदल जाये लगातार टीकाकरणए पैट में कीड़े तथा शरीर पर ब्रश रगड़रने से शरीर स्वस्थ तथा रक्त संचार सुचारू रूप से होता है ताकि दुधारू पसुओ का दूध बढ़ सके तथा बीमारिया काम से काम हो..
Improved technology of Groundnut Makhanganj & Laxmipura (Begun) 9/21/2016 To 9/21/2016
Increase production of groundnut front line demonstration under NMOOP . improved variety U.G.-5 maturity 95-97 days and average yield per hector 16-22 qt. this variety root rot and disease resistance.
कृषि विज्ञानं केंद्र द्वारा माखनगंज गांव में राष्ट्रीय तिलहन एवम आयल पाम मिशन के तहत प्रथम पंक्ति प्रदर्शन के १० हेक्टर क्षेत्र में मूंगफली की किस्म यू.जी. -५ लगाया गया , केंद्र के प्रभारी ने बताया की यू.जी. -५ किस्म ९५-९७ दिन में पककर औसतन २२ किवंटल प्रति हेक्टर उपज देती है , इसके दानो में ४८ प्रतिशत तेल की मात्रा होती है l यह किस्म महाराणा प्रताप कृषि एवम प्रोधोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के द्वारा विकसित की गयी है l यह किस्म विभिन्न बीमारियों एवम कीटो के प्रति सहनशील है l इस प्रदर्शन में बीज बोने से पूर्व ट्राइकोडर्मा, राइजोबियम ,एवम पि.एस.बी कल्चर से उपचारित किया गया है, जिससे फसल में बीमारियों के प्रति बचाव एवम उवर्रक की बचत होती है.
Integrated nutrient management in Mustard & Wheat crop KVK, Farm, Chittorgarh 9/19/2016 To 9/22/2016
Importance of integrated nutrient management in Mustard and wheat crop. balance use of fertilizer to manage fertility, improved productivity of Mustard and Wheat crop through improved Agronomy production technology and improved soil health use of organic manure and soil conditional and identify of nutrient deficiency system of plant nutrients in standing crop. explain to procedure of soil sample taken, preparation of organic manure vermi wash and vermi compost. improved variety and weed control of ustard and wheat crop.
सरसो एवम गेहू की फसल में समन्वित पोषक तत्व प्रबनधन प्रशिक्षण में केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डाण् रतन लाल सोलंकी ने प्रशिक्षण में पधारे किसानों को सरसो एवम गेहू की फसलो में समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन के महत्त्व एवम आवश्यक पोषक तत्वो की जानकारीए पोधो पर पोषक तत्व की कमी के लक्षन एवम कमी को पूरा करने के उपाय के साथ ही मिटटी के स्वास्थ्य की जाच हेतु मिटटी नमन लेने की विधिए लवणीय एवम क्षारीय भूमि का प्रर्योगए वर्मी कम्पोस्ट बनना की विभिन्न विधिया व् जैविक खाद . वर्मी वाश तैयार करने की प्रायोगिक जानकारी दी वर्मी कम्पोस्ट इकाई में किशानो को तैयार खाद व् केचुए अलग करना तथा बेड बनाने का तरीका समजाया.
Improved technology of Soybean Hiraji Ka khera (Kapasan)
Increase production of Soybean through front line demonstration to provide variety J.S.-9560 maturity 85-90 days and average yield per hector 20qt. . this variety disease resistance and yellow mosaic
केंद्र के प्रभारी डाण् एसण् केण् अग्रवाल ने कहा की जेण्एसण् .९५६० ८०.८५ दिन में पककर औसतन २० किवंटल प्रति हेक्टर उपज देती हैए यह किस्म जड़ सड़न बीमारी एवम पत्ती रस चूसक कीटो तथा पत्तिया काटने वाले कीड़ो के प्रति सहनशील होती हैए इस प्रदर्शन में बीज बोने से पूर्व ट्राइकोडर्मा एवम पिण्एसण्बीण् कल्चर से उपचारित किया गया जिससे फसल में बीमारिया के प्रति बचाव एवम उर्वरक की बचत होती है तथा केंद्र के सहायक कृषि अधिकारी श्री आज़ाद सिंह भाटी ने कहा की सोयाबीन की प्रदर्शीत किस्म के उत्पादित दानो को बीज के रूप में सुरषित रखकर अगले साल उपयोग में ले सकते है.
Improved Technology of Blackgram Surajpura (Dungla) 9/17/2016 to 9/17/2016
Increase production of blackgram through front line demonstration to provide variety P.U.-31 is maturity 73-76 days and average yield per hector 10-12 qt. and disease resistance variety. P.U.-31 bold seeded.
केंद्र के प्रभारी डाण् एसण् केण् अग्रवाल ने बतया की प्रथम पंक्ति प्रदर्शन का उदेश्य यह है की उन्नत तकनीको के प्रदर्शन खेतो में लगाए ताकि किसान स्वयं फसल की उत्पादन क्षमता का आंकलन कर सके प्रदर्शन में उन्नत किस्म पीण्युण् .31 जो कम समय में पकती है व् उत्पादन १२.१५ किवंटल प्रति हेक्टर हैए बोने से पूर्व बीजोपचार ट्राइकोडर्माए राइजोबियम एवम पीण्एसण् बीण् कल्चर से किया गया.
Preservation and value addition of seasonal food stuff KVK, Senthi campus, Chittorgarh 8/3/2016 To 8/6/2016
The making of parval's sweets in this picture
परवल की मिठाई सिखाते हुये
RAWE students of B.Sc. Ag. Final Year Godakhera (Dungla) Dist., Chittorgarh7/29/2016 To7/29/2016
Practical knowledge on nutrient deficiency systems to RAWE students in Groundnut crop field at village Sohankhera PS Bhadesar District Chittorgarh
बीण् एसीण् रावे छात्रों मूंगफली की फसल में पोषक तत्व की कमी के लक्षन व् टिक्का रोग की प्रायोगिक तकनिकी जानकारी देते हुये
On Farm Trials improved yield of maize through integrated nutrient management Godhkhrea (Dungla) Dist.- Chittorgarh 7/29/2016 To 7/29/2016
Pray of micro nutrient Znso4 (0.5 %) in Maize Crop At Ghorakhera PS Dungla District Chittorgarh
मक्का की खड़ी फसल में सूक्षम पोषक तत्व ज़िंक का पर्णीय छिड़काव करवाते हुये
Women empowerment through drudgery reduction Surajpura, Bhadesar, Chittorgarh7/6/2016 To 7/6/2016
This training programme was conducted at surajpura, Chittorgarh and 49 farm women were participated
उपकरणों द्वारा महिलाओं का तकनीकी सषक्तिकरण आधारित यह प्रषिक्षण चित्तौड़गढ़ जिले के सूरजपुरा गांव में किया गया, तथा इस प्रषिक्षण में 49 महिला कृशको ने भाग लिया। इस दौरान महिलाओं को भिंडी कटर, मक्का छिलक यंत्र बहुउद्देषीय थैला इत्यादि के बारे में प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक तरीके से समझाया गया।
Production Technology of Blackgram Adopted village- Gopalpura (Bhadesar) 6/27/2016 To 6/27/2016
20 ha. of blackgram (cluster FLD) conducted in village of surajpura and gopalpura. improved variety PU-31 used and seed treatment with rhizobium and PSB culture and also tricoderma and Zypsum. and full package was followed.
एक दिवसीय उरद उत्पादन तकनिकी प्रशिषण दिया गया है जिसमे २५ कृषक avm कृषक महिलाओ ने भाग लिया, एवं उरद की उन्नत क़िस्म पि यू ३१ की विशेषताये बताई एवं बीज उपचार कल्चर के साथ समजाया गया
Integrated Nutrient Management in major kharif crop KVK, Chittorgarh 6/13/2016 To7/16/2016
Integrated Nutrient Management in Maize, Soybean, Groundnut crop and preparation of vermi compost and soil health card
किसानो को सस्थागत
Integrated weed management of Kharif Oilseed & Pulses KVK, Chittorgarh 6/13/2016 To 6/16/2016
2016 four days training organized for farmers and identification of weeds and their control by different method
खरपतवार नियंत्रण प्रबंधन
Pradhan Mantri Fasal Beema Yojana KVK, Chittorgarh 4/4/2016 To 4/4/2016
In a farmer fair organized by KrishiVigyan Kendra, Chittorgarh on 4.04.2016, Dr. Uma Shankar Sharma, Hon’ble Vice Chancellor of Maharana Pratap University of Agriculture & Technology and also the Chief Guest, said that “Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna will benefit our farmers not just financially but also psychologically”. The fair was held at Rithola farm of KVK Chittorgarh to spread awareness among the masses about the recently launched crop insurance scheme. Over 700 farmers and farmwomen participated in the event along with the public representatives such as Sarpanchs from all parts of the district. During the event, the chief guest also underlined the importance of organic farming, as it would help farmers to get maximum value from organic products.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाए भारत के प्रधानमंत्रीए श्री नरेंन्द्र मोदीए द्वारा शुरु की गयी योजना हैए जिसके शुरु करने के प्रस्ताव को 13 जनवरी 2016ए को केन्द्रीय मंत्रीपरिषद ने अपनी मंजूरी दी है। इस योजना के लिये 8ए800 करोड़ रुपयों को खर्च किया जायेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गतए किसानों को बीमा कम्पनियों द्वारा निश्चितए खरीफ की फसल के लिये 2ः प्रीमियम और रबी की फसल के लिये 1ण्5ः प्रीमियम का भुगतान करेगा
World Soil Health Card KVK, Chittorgarh 12/5/2015 To 12/5/2015
On the occasion of “World Soil Health Day” programme “Rabi Kisan Gosthi” also organized and in the above programme delivered the lecture on the following topic by the scientists and officers of KVK and other agencies like Importance of Soil Health in respect of crop production and its sustainability, Rabi crop production technology, Management of horticulture crops like orchards, vegetables etc, Fodder production for higher milk production and benefit, Animal management technology practices and Different schemes of Agriculture conduct by ATMA Project.
श्री सी.पी. जोशी सांसद ने विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया जिन्होने राजस्थान के सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरूवात की। उन्ही की देन से आज पुरे देश में मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन हो रहा है। देश के हर किसान का बीमा शुरू किया तथा किसानो को खाद व बीज खरीदने हेतु किसान के्रडिट कार्ड योजना शुरू की उसका किसान अधिक से अधिक उपयोग करेें।